21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बहरागोड़ा स्टैंड में बस से 20.05 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

घाटशिला. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, सफलता मिली

घाटशिला. बहरागोड़ा पुलिस ने बस स्टैंड में एक बस से 20 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी रविवार को घाटशिला थाना में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता में दी. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को खबर मिली कि खड़गपुर से टाटा जा रही बस में एक यात्री मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने वरीय प्राधिकारियों को बताया. सनहा दर्ज कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा के नेतृत्व में बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा व जवान ने बहरागोड़ा बस स्टैंड में पहुंचे. करीब 12 बजे बस की तलाशी के दौरान खड़गपुर के रेलवे मार्केट गोल बाजार निवासी दिपेंदर सोमानी (52) के पास से बोरा में गांजा पकड़ा गया. उसने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल और 540 रुपये जब्त किये गये.

खड़गपुर से गांजा लेकर घाटशिला जा रहा था आरोपी:

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा खड़गपुर में दिवाकर दुबे से लेकर घाटशिला में सुनील नामक व्यक्ति को देने जा रहा था. अभियुक्त को गिरफ्तार कर कांड संख्या 77/2025 एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, यह कॉमर्शियल मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी का मामला है. इस गिरोह में शामिल लोगों का मोबाइल नंबर मिला है, जिसकी तकनीकी जांच के आधार पर तलाश की जा रही है. छापेमारी अभियान में घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर, अंचलाधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, एसआइ राहुल कुमार, सोमराज उरांव, शुभकांत झा, कमल तिडू, अभिषेक उरांव और सुमन कुमार ज्योति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel