बोड़ाम. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री मेधा परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें पटमदा व बोड़ाम के 19 विद्यार्थियों को सफलता मिली. इनमें मॉडल स्कूल पटमदा से बाबली दत्ता, सोनाली दत्ता, अस्टमी दत्ता, आशीष ओझा व तपन महतो शामिल है. आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा से सागर मिश्रा, हेमन्त कुंभकार व कुंदन गोराई, आदिवासी उवि बोड़ाम से प्रियदर्शी षड़ंगी व जय सिंह सरदार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर से शुभम षाड़ंगी व दीया मिश्रा, मध्य विद्यालय कुइयानी से रौनक प्रमाणिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर से जन्मेजय महतो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसिकनगर से सौरभ महांती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमजोड़ा से सुप्रभा महतो, एसबीजेएम पब्लिक स्कूल बोड़ाम से पूर्णिमा महतो, मध्य विद्यालय माचा से संपूर्ण दत्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपुर से नरेंद्र बास्के शामिल हैं. उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को झारखंड सरकार की ओर से वर्ग 9 से 12वीं तक हर वर्ष 12,000 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

