चाकुलिया : जंगली हाथी फिर से भटक कर चाकुलिया मटिहाना मुख्य सड़क पर आ गया था. लोधाशोली गांव के समीप सड़क पर अचानक जंगली हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हालांकि हाथी द्वारा किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई है. ग्रामीणों ने हाथी को मानुषमुड़िया की ओर खदेड़ दिया.
चाकुलिया : जंगली हाथी फिर से भटक कर चाकुलिया मटिहाना मुख्य सड़क पर आ गया था.
लोधाशोली गांव के समीप सड़क पर अचानक जंगली हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हालांकि हाथी द्वारा किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई है. ग्रामीणों ने हाथी को मानुषमुड़िया की ओर खदेड़ दिया.