गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के चाड़री गांव से करीब तीन किमी दूर सुखना पहाड़ पर पेड़ के सहारे झूलती विवाहिता की लाश सोमवार दोपहर बरामद की गयी. विवाहिता की पहचान चाड़री गांव निवासी अजय टुडू की पत्नी इंदू रानी टुडू (20) के रूप में की गयी. विवाहिता की लाश उसकी लाल रंग की साड़ी से लटकी हुई थी. जिस साड़ी से फांसी लगायी गयी थी, वह दस फीट उंची डाली में बंधी थी. विवाहिता का दायां आंख फूटा था. गहरे जख्म थे.
विवाहिता के बायें हाथ में अंग्रेजी में आइ लव यू पापा लिखा था. शरीर के अन्य हिस्सों में चोट या जख्म नहीं थे. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सुधांशु सुमार, एएसआइ सत्येंद्र सिंह दल-बल के साथ पहाड़ पर पहुंचे और शव को नीचे उतरा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस विवाहिता के पति अजय टुडू और उसके पिता साकला टुडू को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. पुलिस के मुताबिक, अकेली महिला का इस पहाड़ पर पहुंचना असंभव है. आंख में गहरे जख्मी भी मामले को संदिग्ध बना रहा है. पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस मामले में सोमवार देर शाम मामला दर्ज कर लिया गया है.