झारसुगुड़ा से बकरीद मनाने मुर्शिदाबाद लौट रहा था एम हुसैन
कानी महुली के पास झटका लगने के कारण ट्रेन से नीचे गिरा
चाकुलिया : ओड़िशा के झारसुगड़ा से बकरीद मनाने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जा रहा एक युवक डी हुसैन (21 वर्ष) की रविवार को ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. घटना चाकुलिया के समीप कानीमहुली रेलवे स्टेशन की है. जानकारी के मुताबिक झारसुगुड़ा में रहकर काम करने वाला मुर्शिदाबाद निवासी डी हुसैन बकरीद की छुट्टी मनाने अपने घर जा रहा था.
इसी दौरान वह गेट पर बैठे कान में हेडफोन लगा कर गाना सुन रहा था. कानीमहुली स्टेशन के समीप ट्रेन में झटका लगने से दरवाजे पर बैठा डी हुसैन नीचे गिर गया जिससे जख्मी होकर उसकी मौत हो गयी. उके साथ उसके मामा तसीकुल शेख एवं अन्य 2 साथी भी मुर्शिदाबाद लौट रहे थे. घटना के उपरांत चाकुलिया थाना से एएसआइ मुकेश कुमार ने पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया.