चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. मौके पर नहर में डूबने से रामकृष्ण मिशन स्कूल के तीन छात्र शुभम, हर्ष और मोहित की मौत पर शोक जताया गया. साथ ही एक मिनट का मौन रखा गया. स्कूल परिसर में मोमबत्ती जलाकर मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
Advertisement
घटना से सबक लें बच्चे व अभिभावक : झुनझुनवाला
चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. मौके पर नहर में डूबने से रामकृष्ण मिशन स्कूल के तीन छात्र शुभम, हर्ष और मोहित की मौत पर शोक जताया गया. साथ ही एक मिनट का मौन रखा गया. स्कूल परिसर में मोमबत्ती जलाकर मृत बच्चों की आत्मा की […]
श्रद्धांजलि सभा में सचिव प्रभात झुनझुनवाला ने कहा कि इन होनहार छात्रों की मौत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. एक साथ तीन छात्रों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने स्कूली बच्चों को आगाह करते हुए कहा कि अपने सहपाठियों के क्रियाकलापों पर ध्यान दें. संदिग्ध परिस्थिति महसूस हो तो स्कूल के शिक्षक और बच्चों के अभिभावक को सूचना दें. इस घटना से सबक लेनी चाहिए कि अभिभावकों को अंधेरे में रखकर बच्चे कोई भी काम नहीं करें. वहीं अभिभावक भी बच्चों को लेकर सजग रहें.
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में विद्यालय परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है. मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष तिवारी, गौर हरि दास, अरुण महतो, मुकुल महतो, सावित्री साहू, मनोज महतो, आरती कुमारी, राजीव शर्मा, मनोज महतो, मेनका मित्रा, विकास महतो, बुलबुल पालित, मनीषा महतो, दिलीप महतो उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement