गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर गांव के पास सुवर्णरेखा परियोजना से सातगुड़म नदी पर बने एक्वाडक्ट (पुल) कई जगह दरक गया है. इसके कारण नहर का पानी एक्वाडक्ट से झरने की तरह गिर रहा है. पानी गिरने से एक्वाडक्ट (पुल) के कई पिलर के पास तेजी से मिट्टी का कटाव हो रहा है. इसकी खबर तक परियोजना पदाधिकारियों को नहीं है.
पिछले दिनों चांडिल डैम से मुख्य बायीं नहर में पानी छोड़ा गया था. पानी छोड़ने के कुछ दिनों बाद नरसिंहपुर के पास बायीं नहर के 59.878 किमी पर एक्वाडक्ट से पानी