चाकुलिया थाना में मासिक थाना दिवस आयोजित
चाकुलिया : चाकुलिया थाना परिसर में शनिवार को मासिक थाना दिवस का आयोजन हुआ. थाना दिवस में शांति समिति के सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. 20 सूत्री अध्यक्ष शंभुनाथ मल्लिक ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से थाना दिवस मनाने का एक बेहतर प्रयास किया गया है. छोटे-मोटे मामलों में लोगों को कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचाने के लिए थाना दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें थाना प्रभारियों को पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में छोटे-छोटे विवादों का निपटारा थाना में ही कर देने का निर्णय लिया जाय.
थाना दिवस पर कुचियाशोली पंचायत स्थित सालकागड़िया से पति-पत्नी के बीच विवाद का निपटारा कराया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों की जानकारी पुलिस को देते हुए अवैध शराब भट्ठियों को बंद कराने की मांग रखी. इस पर थाना प्रभारी त्रिभुवन राम ने कहा कि हर हाल में अवैध शराब भट्ठियों को बंद कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब भट्टी चल रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, रविंद्र नाथ मिश्रा, मो गुलाब, पंकज महतो, शंभू दास, जयराम हेंब्रम आदिउपस्थित थे.