चांडिल/गम्हरिया : चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी घाटी में बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में डोमन मार्डी (22) व उसकी पत्नी विरोती माझियान (20) की मौके पर ही मौत हो गयी. डोमन का भाई शशि मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की है. डोमन पत्नी व भाई संग एक ही बाइक से डुबुडीह (ससुराल) से अपने घर दुग्धा लौट रहे थे.
Advertisement
बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को रौंदा पति-पत्नी की मौत, भाई गंभीर
चांडिल/गम्हरिया : चौका-कांड्रा मार्ग पर खूंटी घाटी में बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में डोमन मार्डी (22) व उसकी पत्नी विरोती माझियान (20) की मौके पर ही मौत हो गयी. डोमन का भाई शशि मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. घटना […]
इसी बीच खूंटी घाटी के पास बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद सड़क पर गिरे पति-पत्नी पर ट्रेलर का चक्का चढ़ गया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. वहीं शशि सड़क से दूर जा गिरा. जानकारी के मुताबिक, विरोती माझियान अपने मायके उरमाल पंचायत के डुबुडीह गांव शादी समारोह में आयी थी. वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अहले सुबह पति व देवर के साथ अपने ससुराल दुग्धा लौट रही थी.
कांड्रा की ओर भाग निकला ट्रेलर : घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर तेज गति से कांड्रा की ओर भाग गया. सूचना के बाद चौका पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा. वहीं से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. पति-पत्नी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement