पटमदा : बोड़ाम थाना अंतर्गत बिंदु किसान सेवा केंद्र भुईयांसिनान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बुधवार दोपहर करीब दो बजे चार-पांच अपराधियों ने 30 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने पंप के केबिन पर चार्ज में लगे छह मोबाइल फोन भी लेते गये, जो भागने के क्रम में हलुदबनी पुलिस कैंप के आगे सड़क पर फेंक दिया.
पुलिस ने फेंके गये मोबाइल फोन बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही हलुदबनी पुलिस कैंप के प्रभारी संतोष पासवान, लकड़ा समेत काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की. पंप के मालिक भूदेव महतो ने अपने कर्मचारियों के साथ बोड़ाम थाना में इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
कर्मचारियों को पिस्तौल सटाया :
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर मैनेजर रोहित सिंह, कर्मचारी अजीत महतो, वीर सिंह व एक अन्य ड्यूटी में उपस्थित थे. पंप खाली रहने व भीषण गर्मी के कारण सभी कर्मचारी पंप के केबिन में घुसकर खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पंप से कुछ दूरी पर टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ा कर दो युवक मुंह में गमछा व रूमाल ढककर केबिन में आ गये, जबकि दो युवक पंप के पास खड़ा होकर आने-जाने वाले लोगों को तेल खत्म होने की बात कहकर वाहनों को वापस लौटाने लगे. कैबिन के भीतर घुसे दोनों युवकों ने कर्मचारियों को पिस्तौल दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया.
अपराधियों ने सबसे पहले कर्मचारी अजीत महतो को पैर से मारते हुये पिस्तौल सटा दिया और बिक्री का सारा पैसा लूट लिये. पैसे के साथ-साथ लुटेरों ने चार्ज में लगे छह मोबाइल फोन भी साथ लेते गये. लुटेरे पंप से कुछ दूरी पर बाइक स्टार्ट कर जमशेदपुर की ओर भाग गये. इस संबंध में बोड़ाम पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. घटना के दो घंटे बाद पंप से तेल की बिक्री बंद कर दिया गया. घटना के बाद से क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों में दहशत का माहौल है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना : पटमदा के कटिन स्थित कैलाश गोराई के पेट्रोल पंप पर वर्ष 2006-07 में बाइक सवार अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. इसमें तत्कालीन पटमदा के आंतक रहे संजय व सुनील माझी दो सगे भाईयों का नाम आया था.