चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ाया जा रहा है. चाकुलिया के सामंत कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, वाजपेयी कॉलोनी समेत अन्य बस्तियों में दो माह से डोर टु डोर कचरा उठाव बंद है. नगर पंचायत के पदाधिकारी मौन हैं. जिन्हें स्वच्छता का ठेका मिला है, वे लापरवाही बरत रहे हैं. नगर पंचायत में एमएसडब्ल्यूएम पायोनियर प्राइवेट लिमिटेड को डोर टु डोर कचरा उठाव समेत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का ठेका दिया गया है.
लगभग साढे तीन करोड़ की लागत से कंपनी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का संयंत्र स्थापित कर रही है. इस कंपनी को डोर टु डोर कचरा कलेक्शन किया जाना है. इसके एवज में शुल्क लिया जा रहा है. बस्ती वासियों ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार पैसे पानी की तरह बहा रही है. बस्ती वासियों ने कहा कि नगर पंचायत विभाग इस मामले में जल्द एक्शन नहीं लेता है, तो पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय और नगर विकास विभाग से इसकी शिकायत की जायेगी.
वाहन में खराबी के कारण नहीं हो रहा कचरा उठाव : सुमित महापात्रा
एमएसडब्ल्यूएम पायोनियर प्राइवेट लिमिटेड के साइड हेड सुमित महापात्रा ने बताया कि कचरा उठाव करने वाले वाहन में खराबी के कारण कई बस्तियों में डोर टु डोर कचरा कलेक्शन का काम बंद है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण वाहनों की मरम्मत नहीं हो पा रही है.