पत्नी ने पति, ससुर व ननद पर दर्ज कराया शिकायतवाद
घाटशिला : व्यवसाय करने के लिए दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिले, तो गालूडीह थाना क्षेत्र के चुड़िदा की रेणुका गोप को पति समेत ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. इस संबंध में सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में रेणुका गोप ने बगाल, ससुर कंचन बगाल और ननद मानषी बगाल के खिलाफ शिकायतवाद संख्या सी-1/64/2019 के तहत दर्ज कराया है.
दर्ज शिकायतवाद में कहा गया है कि रेणुका की शादी 4 मार्च-17 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर-जयपुर के सुकुमार गोप के साथ हुई थी. शादी के समय 50 हजार नगद, चांदी की चेन, अंगूठी, आलमीरा, पलंग, बॉक्स और नयी साइकिल दी गयी थी. बावजूद शादी के कुछ दिनों बाद ही पति सुकुमार बगाल और ससुराल के अन्य सदस्य दहेज में 50 हजार व्यवसाय शुरू करने के लिए मांग करने लगे.
नहीं देने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. 2017 में वह बीमार पड़ गयी, लेकिन ससुराल वालों ने उसका इलाज नहीं कराया. इसकी जानकारी दूरभाष पर पड़ोसियों ने रेणुका के पिता को दी. इसके बाद भाई ससुराल आया और रेणुका इलाज कराया. 5 जनवरी-19 को इस मामले को लेकर गांव में बैठक हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा.