बागडोगरा : सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. शनिवार शाम करीब 7:00 बजे या दुर्घटना बागडोगरा से थोड़ी दूर गोसाईपुर में हुई. मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप वैन ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सिद्धार्थ राय (19), सुमन घोष (17) तथा काजल घोष (18) नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने तीनों को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद गुस्साए लोगों ने एशियन हाईवे को जाम कर दिया. जिसकी वजह से दोनों और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस नहीं होने के कारण इस इलाके में हर वक्त कोई ना कोई दुर्घटना होती है. यहां तत्काल ट्रैफिक पुलिस को काम पर लगाना चाहिए.
खबर मिलते ही बागडोगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक पुलिस तैनात करने का भरोसा दिया है. उसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया. बागडोगरा थाना के ओसी दीपंकर गोस्वामी एवं बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस के ओसी स्वपन बसु ने लोगों से बातचीत की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यथाशीघ्र यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी.