Advertisement
कुत्ते को पत्थर से मारा, तो मालिक ने दी दर्दनाक सजा
झींकपानी : पालतू कुत्ते को पत्थर फेंक कर मारनेवाले चार बच्चों को कुत्ते के मालिक की ओर से दर्दनाक सजा दिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कुत्ते पर पत्थर फेंकने के आरोप में उसके मालिक ने दोकट्टा गांव के चंपाय खंडाईत (8), दुना खंडाईत (10), रेंगो खंडाईत (10) और मान […]
झींकपानी : पालतू कुत्ते को पत्थर फेंक कर मारनेवाले चार बच्चों को कुत्ते के मालिक की ओर से दर्दनाक सजा दिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कुत्ते पर पत्थर फेंकने के आरोप में उसके मालिक ने दोकट्टा गांव के चंपाय खंडाईत (8), दुना खंडाईत (10), रेंगो खंडाईत (10) और मान सिंह मुंडा (10) के हाथ और पैर में भेलवा (सोसो) बांध कर उन्हें छोड़ दिया. जहरीला फल भेलवा के कारण बच्चों के शरीर में घाव हो गया. चारों बच्चे ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं.
इसकी सूचना रविवार को टोंटो थाने में दी गयी. पुलिस ने चारों बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंटो में इलाज कराया. चंपाय खंडाईत के पिता हाडू खंडाईत के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना के आरोप में मानकी हेस्सा, संतोष कुंकल व रावण कुंकल को गिरफ्तार कर लिया है. डाकुवा पवन दास की तलाश की जा रही है.
ग्रामीण मुंडा की बात नहीं मानी
बताया जाता है कि पालतू कुत्ते पर पत्थर फेंकनेवाले चार बच्चों को गांव के ही मानकी हेस्सा ने संतोष कुंकल व रावण कुंकल के साथ मिल कर पकड़ा. चारों बच्चों के घुटने के पीछे व केहुनी के पास जहरीला भेलवा फल बांध दिया. चारों बच्चे रोते अपने घर की ओर भागे. घटना के बाद बच्चों के माता-पिता ग्रामीण मुंडा के पास गये. ग्रामीण मुंडा ने आपस में मिल बैठकर फैसला करने को कहा. आरोपियों को बच्चों का इलाज कराने को कहा. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और चारों बच्चों की स्थिति खराब होने लगी. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement