सप्लाई मजदूर सुबह आया तो चोरी का पता चला
Advertisement
गुवा : एक रात में चार घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
सप्लाई मजदूर सुबह आया तो चोरी का पता चला घरों से जेवर, सामग्री व नकद रुपये ले गये चोर गुवा : गुवा के रामनगर में रविवार की रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर नगद, जेवर व सामान ले गये. चोरों ने सेल के ठेकेदार उपेंद्र प्रसाद, मदन तांती, विवेक नगर में बीबी दास […]
घरों से जेवर, सामग्री व नकद रुपये ले गये चोर
गुवा : गुवा के रामनगर में रविवार की रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर नगद, जेवर व सामान ले गये. चोरों ने सेल के ठेकेदार उपेंद्र प्रसाद, मदन तांती, विवेक नगर में बीबी दास और सेवानगर में श्याम सांडिल के घरों में हाथ साफ किया.
सुबह ड्यूटी से आया तो ताला टूटा पाया सेलकर्मी : सेल के सप्लाई मजदूर मदन तांती सोमवार की सुबह अपने घर आया, तो घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर अलमारी खुली थी. पलंग पर कपड़े बिखरे थे. घर में रखे सामान चोर ले गये. जांच में पता चला कि पत्नी का झुमका (लगभग 20 हजार रुपये) और चांदी की पायल (लगभग 5 हजार रुपये) व 12 नकद ले गये. इसकी सूचना गुवा थाने को दी गयी.
भतीजी की शादी में गांव गया था परिवार, चोरी हुई : दूसरी तरफ पास में सेल के ठेकेदार उपेंद्र प्रसाद के घर का ताला टूटा पाया. इसकी जानकारी उपेंद्र प्रसाद के दोस्तों ने थाने में दी. उपेंद्र प्रसाद अपनी भतीजी की शादी में अपने गांव गये हैं. उसके दोस्तों ने फोन पर चोरी होने की सूचना उपेंद्र को दी. जांच में पता चला कि उपेंद्र के घर से सोने की दो चेन (लॉकेट लगा), सोने की बाली (पांच), सोने की नथनी (चार), चांदी की पायल (पांच जोड़ा), मंगलसूत्र सोना (एक), 10 हजार नगद व घर में रखे कांसा के बर्तन चोरी हो गये. इन सामानों की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख तीस हजार रुपये बताये गये हैं. गुवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement