धालभूमगढ़ : अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों ने शुक्रवार को बीडीओ को पत्र देकर हड़ताल से लौटकर योगदान देने की सूचना दी है.
पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ संघ के नेताओं की वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. सूचना पत्र में मानिक महतो, रंजीत महतो, दिवास कर्मकार, बैधनाथ हेंब्रम, खुदी राम मुर्मू, अश्रुकणा साव, शकुंतला मुंडा, प्रशांत महतो, बैजू मांडी, डुमनी हांसदा के हस्ताक्षर है.