जगन्नाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोचा
दो साल से मुंबई में काम कर रहा था आरोपी
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्रों में तीन लूट व एक हत्या के आरोप में 2 साल से फरार जमादार सिंकू उर्फ सिपाही को जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में पेश कर कारा मंडल चाईबासा भेज दिया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि जमादार सिंकू पर 22 अक्तूबर 2017 को जगन्नाथपुर-चाईबासा मुख्य सड़क किनारे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में दो साथियों के साथ लूटपाट का आरोप है.
वहीं 19 अक्तूबर 2017 को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर स्थित तरुण साव बोरा वाला के गोदाम में बंदूक की नोक पर करीब 8 हजार रुपये लूट का मामला दर्ज है. जबकि कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में 21 अगस्त 2016 को लूटपाट का केस दर्ज है. जेटेया थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में अपने बड़े भाई चंद्रमोहन सिंकू को बाइक चलाने को लेकर तीर घोंप दिया था. उसकी मौत हो गयी थी. अभियुक्त घर छोड़ कर मुंबई भाग गया था. वहां किसी कंपनी में काम कर रहा था.
जनवरी 2019 में वापस अपने गांव जेटेया के चीरु पासेया आया था. गुरुवार को वह जगन्नाथपुर आया था. इसकी सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. वह जगन्नाथपुर के भारतीय स्टेट बैंक में रुपये निकासी के लिए आया था. वह आधार कार्ड व अन्य कागजात की फोटो कॉपी कराने जेरॉक्स दुकान में गया था. जगन्नाथपुर पुलिस ने चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया.
जमादार ने बताया कि वर्ष 2007 में पिताजी ने एक मोटरसाइकिल खरीदी. मेरा भाई मुझे चलाने के लिए नहीं देता था. इसे लेकर दोनों भाई में झगड़ा होता था. इसे लेकर बड़े भाई की हत्या कर दी. बाद में छोटे भाई रेंगसो सिंकू ने मुझपर गोली चलायी, लेकिन जान बच गयी. हालांकि रेंगसो सिंकु अभी भी फरार है.