चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल मुख्यालय गार्डनरीच के कार्मिक सभागार में बुधवार को वर्ष 2018-19 का स्टाफ बेनिफिट कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदोश ने की.
बैठक में वित्त वर्ष में 30 करोड़ का फंड विभिन्न मदों में बांटा गया. जिसमें चक्रधरपुर रेल मंडल को एसटीएफ का अब तक का सबसे अधिक राशि आवंटित हुआ. एसटीएफ से आवंटित राशि से 15 लाख रुपये में टाटा रेल अस्पताल का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा.
जबकि बंडामुंडा डीजल शेड में लॉकर के लिए 4.83 लाख, मंडल कैंटीन, चक्रधरपुर के सौंदर्यीकरण के लिये 6 लाख रुपये मिला. साथ ही गंगटोक व दार्जलिंग में खुलेगा हॉलिडे होम एवं कैंसर के इलाज के लिए मुंबई जाने वाले रेलकर्मियों के लिए मुंबई में रेस्ट रूम खोलने पर खर्च किया जायेगा. बैठक में दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने रेलकर्मियों की तरफ से प्रस्ताव रखा था.