माटकु गांव की घटना, 11 साल की थी बच्ची
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के माटकु गांव में एक 11 साल की बच्ची की दुष्कर्म के हत्या कर दी गयी. मृत बच्ची कक्षा चार की छात्रा थी. बुधवार सुबह बच्ची का शव मिला. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. लेकिन, खोजी कुत्ते काे भी हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका.
इधर, बच्ची का शव मिलने की जानकारी होते हुए सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी. घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, माटकु गांव की रहने वाली बच्ची मंगलवार शाम करीब पांच बजे गाय और बछड़ा को खोजने के लिए घर से बाहर गयी थी. उसने बछड़ा को खोज कर घर पहुंचा दिया, इसके बाद गाय को खोजने के लिए पुन: गयी. शाम करीब सात बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला. बुधवार सुबह गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप एक सूखे तालाब में बच्ची का शव मिला. बच्ची का शरीर नग्न अवस्था में था और चेहरे पर गहरे जख्म के निशाने थे.
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट एवं मुसाबनी डीएसपी पितांबर सिंह खरबार पहुंचे. ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि घटना जघन्य है. हर पहलु पर मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.