घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी के पास एनएच-33 पर बुधवार को ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठे काड़ाडुबा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दुर्गाचरण सीट (64) की मौत हो गयी. जबकि उनके दोस्त छोटाधाधिका निवासी सुंदर हेंब्रम
Advertisement
ट्रेलर की चपेट में आने से रिटायर्ड शिक्षक की मौत
घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी के पास एनएच-33 पर बुधवार को ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठे काड़ाडुबा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दुर्गाचरण सीट (64) की मौत हो गयी. जबकि उनके दोस्त छोटाधाधिका निवासी सुंदर हेंब्रम ट्रेलर की चपेट में… (30) जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर […]
ट्रेलर की चपेट में…
(30) जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराकर यहां से भेजा. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया. इसके बाद शव को पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाइक पर पीछे बैठे थे दुर्गाचरण
जानकारी के अनुसार, दुर्गाचरण सीट अपने दोस्त सुंदर हेंब्रम के साथ बाइक (जेएच 05 बीएक्स- 4175) से अपने संबंधी के घर अपने दोस्त सुंदर हेंब्रम के साथ जादूगोड़ा गये थे. वे दोनों वहां से लौट रहे थे. दुर्गाचरण बाइक पर पीछे बैठे थे और सुंदर बाइक चला रहे थे. इसी दौरान फूलडुंगरी के पास एनएच-33 पर उनकी बाइक ट्रेलर (एनएल 01 जी- 1185) की चपेट में आ गयी. इससे ट्रेलर का चक्का दुर्गाचरण के पेट पर चढ़ गया तथा सुंदर दूर जा गिरे. स्थानीय लोग दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने दुर्गाचरण को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर दुर्गाचरण के तीनों बेटे पुत्र विमलेश चंद्र सीट, अमलेंद्र सीट तथा पुष्पेंद्र सीट तथा पूर्व विधायक रामदास सोरेन, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, जगदीश भगत, संजय तिवारी, प्रदीप बिसई आदि अस्पताल पहुंचे.
क्षेत्र में लोकप्रिय थे दुर्गा चरण सीट : दुर्गा चरण सीट क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. वह वर्ष 2014 में पुनगोड़ा उत्क्रमित हाई स्कूल से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. शिक्षक संघ के लोगों ने बताया कि वह काफी कर्तव्यनिष्ट थे.
मुआवजे के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव चित्रसेन भगत, कालीपदो पाल, हंबीर चंद्र मुर्मू् आदि घटना स्थल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि वे ट्रेलर मालिक से मुआवजा दिलाने की पहल करेंगे. तब प्रदर्शन समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement