18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : 1200 बच्चों ने कागज पर उकेरीं अपनी कल्पनाएं

घाटशिला. नेताजी बर्थडे सेलिब्रेशन समिति की ओर से चित्रांकन प्रतियोगिता

घाटशिला.

नेताजी बर्थडे सेलिब्रेशन समिति ने घाटशिला के जेसी हाई स्कूल स्थित आशा ऑडिटोरियम में रविवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, महासचिव शिल्पी सरकार, कोषाध्यक्ष मृणाल कांति विश्वास, डॉ. संदीप चंद्रा, पूर्व एचएम दुर्गापदो हाटुई, रंजीत ठाकुर और असित वरण हुई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में घाटशिला अनुमंडल के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता को आठ समूहों में विभाजित किया गया था, जिसमें नर्सरी से लेकर उच्च वर्ग के विद्यार्थी शामिल थे. बच्चों ने रंगों और कल्पनाशक्ति के माध्यम से अपने विचारों को कागज पर उतारा. समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने बताया कि यह चित्रांकन प्रतियोगिता वर्ष 2007 से लगातार आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य बच्चों की कला, प्रतिभा और सृजनात्मकता को मंच प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष इसमें भाग लेने वालों की संख्या बढ़ रही है. चटर्जी ने यह भी बताया कि इस वर्ष 23 जनवरी को नेताजी की जयंती सरस्वती पूजा के कारण सादे रूप से मनायी जायेगी.

चित्रांकन व खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी 25 को होंगे पुरस्कृत

चित्रांकन और खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण 25 जनवरी को आशा ऑडिटोरियम में किया जायेगा. वहीं खेलकूद प्रतियोगिता 11 जनवरी को जेसी हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगी, जिसमें 42 से अधिक सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीला बोस, सोनाली महतो, शेयोशी पॉल, शिल्पा पाल, सुमिता दास, सरोज सिंह, अभिलाषा दे, शालिनी शेखर, वृष्टि मंडल, अनिमेष मंडल, चिंतामणि महतो, भगवत कुंडू, अर्चना शर्मा समेत अन्य सदस्यों और स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel