घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथडीह गांव के पास सोमवार को घाटशिला लालडीह स्थित सिंह बोरवेल का बोरिंग गाड़ी संख्या टीएनजी/8106 अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे गाड़ी पर सवार एक युवक घाटशिला के राजस्टेट निवासी रवि बेहरा (26) गाड़ी के नीचे ही दब गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि भोला बेहरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
उससे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बोरिंग गाड़ी में चालक-खलासी समेत छह लोग सवार थे. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. एक घायल हो गया और बाकी चार लोग घटना के बाद भाग गये. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल ग्रामीण की भीड़ जुट गयी.