डैम में फिलहाल 91.80 मीटर आरएल पानी स्टोर
Advertisement
गालूडीह डैम के छह से 10 नंबर गेट खोले गये हैं
डैम में फिलहाल 91.80 मीटर आरएल पानी स्टोर गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह डैम के पांच गेट (छह से दस नंबर तक) खोल दिये गये हैं. डैम में कुल 18 गेट है. लगातार बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद गेट खोले गये हैं. छह अगस्त की दोपहर में पांच गेट खोलने के […]
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह डैम के पांच गेट (छह से दस नंबर तक) खोल दिये गये हैं. डैम में कुल 18 गेट है. लगातार बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद गेट खोले गये हैं. छह अगस्त की दोपहर में पांच गेट खोलने के साथ नदी में प्रति सेकेंड 3648.10 क्यूमेक पानी जा रहा है. इससे सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डैम का गेट खुलने से नदी का दोनों किनारा पानी से लबालब भर गया है.
नदी के किनारे कई जगहों पर मिट्टी का कटाव होने लगा है. परियोजना कर्मियों ने बताया कि डैम में 91.80 मीटर आरएल पानी स्टोर है. डैम का गेट खोलने के पूर्व 92 मीटर आरएल से ज्यादा पानी डैम में स्टोर हो गया था. लगातार वर्षा से डैम का जलस्तर बढ़ रहा था. इसलिए पांच गेट खोल दिए गये हैं.
दायीं नहर में प्रति सेकेंड 12.52 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा
गालूडीह डैम से मुख्य दायीं नहर में प्रति सेकेंड 12.52 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है. दायीं नहर गालूडीह
शून्य से गुड़ाबांदा होते हुए ओड़िशा सीमा तक 56 किमी लंबी है. इसी नहर से पानी ओड़िशा को
मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement