30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी और बारिश में तार गिरा 20 हजार घरों में पसरा अंधेरा

सुरदा फीडर और मऊभंडार कंपनी क्षेत्र भी रहा अंधेरे में कंपनी में शट डाउन होने के कारण उत्पादन पर असर नहीं घाटशिला : मुसाबनी सुवर्णरेखा नदी पार स्थित गांव बड़ाघाट में विद्युत का खंभा गिरने से घाटशिला अनुमंडल के करीब 20 हजार घरों में बुधवार शाम से अंधेरा रहा. बुधवार की शाम आयी आंधी और […]

सुरदा फीडर और मऊभंडार कंपनी क्षेत्र भी रहा अंधेरे में
कंपनी में शट डाउन होने के कारण उत्पादन पर असर नहीं
घाटशिला : मुसाबनी सुवर्णरेखा नदी पार स्थित गांव बड़ाघाट में विद्युत का खंभा गिरने से घाटशिला अनुमंडल के करीब 20 हजार घरों में बुधवार शाम से अंधेरा रहा. बुधवार की शाम आयी आंधी और बारिश में मुसाबनी स्थित डीवीसी के मेन लाइन का तार गिर गया. इससे घाटशिला, सुरदा फीडर व मऊभंडार कंपनी क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. हालांकि मऊभंडार कंपनी में शट डाउन होने के कारण उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि क्षेत्र के लोगों को बिजली नहीं रहने से परेशानी हुई.
देर रात तक बिजली सेवा बहाल होने की संभावना
दूसरी ओर बुधवार शाम आयी आंधी-बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन बिजली गुल रहने से बाजार, व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. बिजली विभाग के एसडीओ के अनुसार कर्मचारी बिजली सेवा दुरुस्त करने पर जुटे हुए हैं. बुधवार देर रात तक बिजली सेवा बहाल होने की संभावना है.
शाम में एक मिनट के लिए आयी बिजली फिर गुल
जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तेज आंधी चली और बारिश हुई. इसी दौरान बड़ाघाट में लोहे का खंभा गिर गया. खंभा गिरने से एक स्पेन तार भी नीचे गिर गया. शाम में विद्युत विभाग ने मेन लाइन को चार्ज किया. एक मिनट के लिए बिजली आयी भी. अचानक बड़ाघाट में खंभा गिरने से विद्युत देर तक सुचारू नहीं रह सकी.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने दूरभाष पर बताया कि बड़ाघाट में खंभा समेत तार गिर जाने से घाटशिला, काशिदा, राजस्टेट समेत अन्य जगहों पर विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आंधी के कारण बीते चार दिनों से बिजली सेवा प्रभावित
विदित हो कि पिछले चार दिनों से शाम में हो रही वर्षा और चल रही आंधी के बाद से विद्युत आपूर्ति प्रभावित है. विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्री तिग्गा ने बताया खंभा गाड़ने का काम जारी है. खंभा जहां गिरा है. वहां कनीय अभियंता सुनील कुमार शर्मा मौजूद हैं. उनकी देखरेख में खंभा गाड़ने का काम जारी है. विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में रात 12 बजने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें