बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय हिंदी मध्य विद्यालय में उच्च विद्यालय पारुलिया के विद्यार्थी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियालबिंदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझिया के विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे. बालिका मध्य विद्यालय में बहरागोड़ा उच्च विद्यालय के विद्यार्थी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.
बहरागोड़ा महाविद्यालय में एसएसवीएम के विद्यार्थी, उच्च विद्यालय गुहियापाल, उच्च विद्यालय मानुषमुड़िया, उच्च विद्यालय केशरदा, एसएस उच्च विद्यालय गंडानाटा, उच्च विद्यालय चित्रेश्वर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शासन ओड़िया, केबी उच्च विद्यालय गम्हरिया, हिंदी उच्च विद्यालय कैमी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपालपुर, उच्च विद्यालय कुमारडुबी दरखुली के विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में भाग लेंगे. केशरदा उच्च विद्यालय में आदिवासी उच्च विद्यालय बेनागड़िया, उत्क्रमित विद्यालय कटूशोल, मॉडल स्कूल बहरागोड़ा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं इंटर के लिए बहरागोड़ा प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय में 1180 विद्यार्थी और प्रखंड मुख्यालय मध्य विद्यालय में 90 विद्यार्थी इंटर की परीक्षा में भाग लेंगे. इंटर की परीक्षा में 1270 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है.