जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह सहारा इंडिया के फ्रेंचाइची मैनेजर नंदलाल गुप्ता के खाता से बैंक ऑफ इंडिया मेचुआ शाखा में 30 जनवरी 2018 को 45,000 हजार और एक अन्य खाता (जो सहारा इंडिया के नाम से है)से 4 लाख रुपये की फर्जी निकासी 29 जनवरी को सोनारी बैंक ऑफ इंडिया कागलनगर शाखा से की गयी.
नंदलाल ने बताया कि 30 तारीख की शाम को मेरे मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया. 31 तारीख को मैं बैंक जानकारी लेने गया तो बताया गया कि 29 तारीख को सहारा इंडिया के एकाउंट से भी 4 लाख की निकासी उसी ब्रांच से की गयी है. मैंने चेक किसी को नहीं दिया है और जिस चेक से 4 लाख निकाला गया, वह चेक मैंने केवल 5 हजार रुपये का मेरे ग्राहक को दिया था. उसके बाद जादूगोड़ा शाखा के मैनेजर लव कुमार के साथ कागलनगर शाखा गया और 31 जनवरी को लिखित शिकायत की.
वहां के शाखा प्रबंधक ने बताया कि समीर कुमार दास सोनारी निवासी ने 4 लाख उठाया है. संतोष कुमार सोनारी निवासी ने 45 हजार उठाया है. उसके बाद 3 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस में भी शिकायत की. वहीं 14 फरवरी की सुबह लगभग 10 बजे 2 युवक जादूगोड़ा के सहारा कार्यालय आये और फोटो लेने लगे. शक होने पर तीन लड़कों को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां तीनों ने कहा कि वे समीर और संतोष के दोस्त है.