शराबी दोस्तों के कारण घंटों परेशान रही पुलिस, नाव मंगाकर युवक की तलाश शुरू हो गयी थी
Advertisement
शौच गये युवक के डूबने की आशंका में नदी में हो रही थी तलाश, झाड़ियों से शराब पीकर निकला
शराबी दोस्तों के कारण घंटों परेशान रही पुलिस, नाव मंगाकर युवक की तलाश शुरू हो गयी थी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर के पास सुवर्णरेखा नदी किनारे सोमवार की शाम दो दोस्तों के बीच हुई गलतफहमी में पुलिस प्रशासन परेशान रही. दरअसल शौच गये युवक की डूबने की अफवाह फैलने पर थाना […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर के पास सुवर्णरेखा नदी किनारे सोमवार की शाम दो दोस्तों के बीच हुई गलतफहमी में पुलिस प्रशासन परेशान रही. दरअसल शौच गये युवक की डूबने की अफवाह फैलने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. नाव मंगाकर युवक की तलाश करने की तैयारी हो रही थी, इसी दौरान युवक झाड़ियों से शराब के नशे में निकला.
दरअसल डोमजुड़ी पंचायत के इटामुड़ा गांव के लखींद्र नायक के नदी में डूबने की सूचना उसके मित्र ने सभी को दी थी. जानकारी के अनुसार लखींद्र नायक अपने दोस्त शशि कुइला के साथ खरीदारी करने साइकिल से ओड़िशा के जामशोला गया था. उसने शराब भी पी रखी थी. वहां से लौटने के क्रम में नारायणपुर के पास लखींद्र ने अपने दोस्त से कहा कि उसे शौच जाना है. दोस्त ने साइकिल रोक दी. लखींद्र ने अपना पैंट उतारकर दोस्त को दे दिया. वह जांघिया व शर्ट पहने शौच के लिए झाड़ियों में चला गया.
करीब आधा घंटा तक वह नहीं लौटा. ऐसे में उसके दोस्त को संदेह हुआ कि लखींद्र सुवर्णरेखा नदी में डूब तो नहीं गया. उसने कई बार आवाज लगायी. लखींद्र की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. शशि कुइला ने ग्रामीणों को लखींद्र के नदी में डूब जाने की आशंका जाहिर की. ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. नाव मंगायी गयी और नदी में लखींद्र की तलाश शुरू की गयी, तभी लखींद्र झाड़ियों से निकला.
सके पिता सुधीर चंद्र नायक तथा भाई से उसे पकड़ा. इसके बाद लोगों को राहत मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि लखींद्र नायक ने संभवत: शराब पी रखी थी. उन्होंने कहा कि लखींद्र के पिता और भाई उसे घर ले गये.
बहरागोड़ा. डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर का मामला
इटामुड़ा गांव के लखींद्र नायक दोस्त के साथ गया था जामशोला
रास्ते में शौच के लिए झाड़ियों में गया, आधा घंटा बाद भी नहीं लौटा
दोस्त ने समझा लखींद्र डूब गया है, इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement