कंडक्टर, तार समेत अन्य चीजों के लिए प्राक्कलन नहीं बना
Advertisement
दाहीगोड़ा में जल्द दूर होगी बिजली समस्या, मुसाबनी फीडर से जुड़ेगा
कंडक्टर, तार समेत अन्य चीजों के लिए प्राक्कलन नहीं बना फीडर से दाहीगोड़ा तक खींचे गये तार को बदला जायेगा घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा के उपभोक्ताओं को अब सुरदा फीडर से बिजली नहीं मिलेगी. दाहीगोड़ा को अब मुसाबनी में घाटशिला के लिए लगे 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से बिजली मिलेगी. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण […]
फीडर से दाहीगोड़ा तक खींचे गये तार को बदला जायेगा
घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा के उपभोक्ताओं को अब सुरदा फीडर से बिजली नहीं मिलेगी. दाहीगोड़ा को अब मुसाबनी में घाटशिला के लिए लगे 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से बिजली मिलेगी. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों ने प्रयास शुरू कर दिया है. हालांकि अबतक कंडक्टर और तार समेत अन्य चीजों के लिए प्राक्कलन तैयार नहीं हुआ है. अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक का कहना है कि जितनी यूनिट का विपत्र घाटशिला के उपभोक्ता देते हैं. उतनी ही यूनिट का विपत्र दाहीगोड़ा के उपभोक्ता देते हैं. जब 10 एमवीएम का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है,
तो क्यों ने उक्त ट्रांसफॉर्मर से ही दाहीगोड़ा को जोड़ दिया जाये. इस कार्य में अभी समय लगेगा. जब तक फीडर से दाहीगोड़ा तक खींचे गये तार को बदल नहीं दिया जाता है. तब तक दाहीगोड़ा को 10 एमवीएम से नहीं जोड़ा जायेगा.
लोड कम करने के लिए लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर
उन्होंने कहा कि लोड को समाप्त करने के लिए जिस ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड है. उसका पावर बांटने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. ताकि घाटशिला और दाहीगोड़ा के उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली मिले. दूसरी तरफ कनीय अभियंता संतोष कुमार दास ने दूरभाष पर बताया कि 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में अब भी अधिक लोड नहीं है. साढ़े पांच एमवीए बिजली घाटशिला को मिल रही है. अभी भी साढ़े चार एमवीए बिजली की बचत है. दाहीगोड़ा को उक्त ट्रांसफॉर्मर से जोड़ने से कोई दिक्कत नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement