घाटशिला. अभिभावकों ने प्रधानाचार्य का घेराव कर किया सवाल-जवाब
Advertisement
परीक्षा से पहले बदली 8वीं की पुस्तकें, प्राचार्य को घेरा
घाटशिला. अभिभावकों ने प्रधानाचार्य का घेराव कर किया सवाल-जवाब पुस्तक बदलने को लेकर 25 को अभिभावकों की होगी बैठक घाटशिला : पुस्तकें बदलने को लेकर घाटशिला में विद्या भारती संचालित बलदेवदास संतलाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वैद्यनाथ राणा का शुक्रवार को नाराज अभिभावकों ने कार्यालय में घेराव किया. अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा […]
पुस्तक बदलने को लेकर 25 को अभिभावकों की होगी बैठक
घाटशिला : पुस्तकें बदलने को लेकर घाटशिला में विद्या भारती संचालित बलदेवदास संतलाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वैद्यनाथ राणा का शुक्रवार को नाराज अभिभावकों ने कार्यालय में घेराव किया. अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के निर्णय अनुसार अब 8वीं कक्षा में ही बोर्ड की परीक्षा होगी, लेकिन 8वीं की वार्षिक परीक्षा से करीब डेढ़ माह पूर्व ही पाठ्यक्रम में फेरबदल कर दी गयी है. ऐसे में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय की पुस्तकें नहीं मिल रही है. ऐसे में 8वीं के विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है.
पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर हाे परीक्षा : अभिभावक : नाराज अभिभावकों ने प्रधानाचार्य वैद्यनाथ राणा से मांग की कि वे अपने वरीय पदाधिकारी से कह कर इस वर्ष 8वीं की परीक्षा से पूर्व पुराने पाठ्यक्रम के मुताबिक ही परीक्षा लें. ऐसा नहीं होने पर आठवीं की परीक्षा में अधिकांश विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जायेंगे. अभिभावकों की बात पर प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि पाठ्यक्रम में फेरबदल नहीं की गयी है. जो विद्यार्थी पढ़ने वाले हैं. वे कभी परीक्षा में अनुतीर्ण नहीं होंगे. अभिभावक बेवजह परेशान हो रहे हैं. दूसरी अोर बड़ाजुड़ी निवासी अभिभावक धनंजय भकत ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी अभिभावकों की बैठक 25 दिसंबर को स्कूल में की जायेगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर का मामला
8वीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा दिलाने का आदेश सरकार ने इसी वर्ष लिया है. लेकिन इस वर्ष से 8वीं में बोर्ड की परीक्षा नहीं ली जायेगी. ऐसा होता तो, अब तक इसका आदेश शिक्षा विभाग को मिल गया होता.
वैद्यनाथ प्रधान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, घाटशिला.
सरकारी स्कूलों में छह माह पूर्व ही बदली गयी थी पुस्तकें
शुभेंदू दत्ता, मोहन चंद्र भकत, वंदना कुमारी, राजीव कुमार सिंह, मोती लाल मंडल, श्रावणी मन्ना, पिंकी देवी, रंजू ठाकुर, बादल चौधरी, राज राम महतो और मोहन चंद्र भकत आदि अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूलों में छह माह पूर्व ही अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय की पुस्तकें बदली गयी. लेकिन विद्या मंदिर में परीक्षा से एक माह पूर्व अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय की पुस्तकों को बदला गया है. विद्यार्थियों को अब बाजार में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की पुस्तकें नहीं मिल रही हैं. इससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को अभिभावक गाइड से पढ़ायें. इस पर अभिभावकों ने कहा कि गाइड से विद्यार्थियों को केवल प्रश्न उत्तर की ही जानकारी मिलेगी. मगर पुस्तक मिलती है तो वे विषय की पूरी जानकारी रख पायेंगे. प्रधानाचार्य ने कहा कि वे इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बोल सकते हैं. यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement