9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट पहन घर में घुसे दो युवक वृद्धा से चेन छिनतई का प्रयास

घाटशिला : घर में हेलमेट पहन कर घुसे दो युवकों ने वृद्धा से चेन छिनतई का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बाइक लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जानकारी अनुसार गोपालपुर निवासी सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर के घर पर दो बाइक पहुंचे. हेलमेट पहने […]

घाटशिला : घर में हेलमेट पहन कर घुसे दो युवकों ने वृद्धा से चेन छिनतई का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बाइक लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जानकारी अनुसार गोपालपुर निवासी सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर के घर पर दो बाइक पहुंचे. हेलमेट पहने हुए दोनों युवकों ने घर का दरवाजा खटखटाया. इस पर रंजीत ठाकुर की 72 वर्षीय मां रूपकला देवी ने जैसे ही दरवाजा खोला,

दोनों युवक वृद्धा की गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास करने लगे. लेकिन वृद्धा ने हिम्मत दिखायी और युवकों से वापस चेन छीन लिया. खींचतान में सोने की चेन टूट कर गिर गयी. इस बीच दोनों युवक बाइक से फरार हो गये. इधर, शाम को जमशेदपुर से लौटने के बाद रंजीत ठाकुर ने थाना में और प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल से घटना की जानकारी दी. थाना पुलिस रंजीत ठाकुर के घर पहुंची और उनकी मां का बयान लिया. बयान लेने के बाद पुलिस ने सूर्य मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान सूर्य मंदिर के पास बैठे पांच युवकों पुलिस हिरासत में ले लिया.

जन्म दिन मना रहे थे युवक
चेन छिनतई की घटना के बाद पुलिस ने सूर्य मंदिर के पास छापेमारी कर जन्म दिन मना रहे पांच छात्रों को पकड़ लिया. सभी कॉलेज के छात्र हैं और चाकुलिया के रहने वाले हैं. पकड़ाये छात्रों ने बताया कि मित्र का जन्म दिन मना रहे थे. इसी बीच पुलिस आयी और पकड़ कर थाने ले आयी. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को युवकों द्वारा दी गयी जानकारी के संबंध में छानबीन करेगी. पुलिस ने एक छात्र का कॉलेज पहचान पत्र भी जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें