21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप के सत्ता में आने पर हुआ बहरागोड़ा कॉलेज का विकास

बहरागोड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि अभाविप के सत्ता में आने के बाद बहरागोड़ा कॉलेज का विकास हुआ है. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई, इंटर में बायोलॉजी की पढ़ाई प्रारंभ हुई. सदस्यों ने कहा कि अभाविप के कारण ही इंटर कला में […]

बहरागोड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि अभाविप के सत्ता में आने के बाद बहरागोड़ा कॉलेज का विकास हुआ है. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई, इंटर में बायोलॉजी की पढ़ाई प्रारंभ हुई. सदस्यों ने कहा कि अभाविप के कारण ही इंटर कला में सीटों की बढ़ोतरी की गयी. कॉलेज में कैंटीन भी अभाविप ने ही शुरू करवाया.

कॉलेज भवन की मरम्मत कराना, कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में अभाविप की अहम भूमिका है. अभाविप ने ही कॉलेज का विकास किया. इसका नतीजा है कि नैक की टीम द्वारा कॉलेज को बी ग्रेड दिया गया. सदस्यों ने कहा कि इसके पूर्व कॉलेज में जेसीएम ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया था. जेसीएम ने कॉलेज में एक साल तक भय और दहशत का माहौल बनाने का काम किया. बाहरी तत्वों का कॉलेज में जमावड़ा लग
रहा था.
जेसीएम के कई सदस्य शिक्षकों के साथ मारपीट कर चुके हैं. जेसीएम नेता कॉलेज के प्राचार्य को सम्मान देने का ढोंग कर रहे हैं. कभी उक्त प्राचार्य का ही जेसीएम ने पुतला जलाया था. अभाविप के विकास कार्यों से जेसीएम समर्थक घबराये हुए हैं. इस मौके पर कुणाल सीट, हेमकांत भुइयां, अभिजीत बाग, चंदन सीट समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें