धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के केंदबनी से जुगीशोल पंचायत के सुंडीशोल तक सड़क जर्जर है. सड़क की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है. सड़क पर केवल पत्थर है. इस सड़क से पैदल, साइकिल और बैलगाड़ी से चलना भी दूभर है. ग्रामीणों ने बताया कि अलग राज्य बनने के पूर्व सड़क बनी थी. इसके बाद से सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है.
मनरेगा और अन्य योजनाओं में भी सड़क पर मिट्टी और मुरूम ही डाली गयी. उक्त सड़क से रावताड़ा, निश्चिंतपुर, केंदबनी, दूधपुशी, महिषाधरा, गुड़गाईकोचा के साथ बोलपहाड़ी थाना क्षेत्र के लोग धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन आवागमन करते हैं.