12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत जानने पोटका पहुंची केंद्रीय टीम, मिली कई खामियां

पोटका : पोटका प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत को देखने के लिए कॉमन रिव्यू मिशन भारत सरकार के टीम ने बुधवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे मे टीम का नेतृत्व डा. सुरेश के मोहम्मद ने किया. टीम तेंतलापोड़ा, पोड़ाडीहा एवं पीएचसी हल्दीपोखर गयी. इस दौरान टीम को जहां […]

पोटका : पोटका प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत को देखने के लिए कॉमन रिव्यू मिशन भारत सरकार के टीम ने बुधवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरे मे टीम का नेतृत्व डा. सुरेश के मोहम्मद ने किया. टीम तेंतलापोड़ा, पोड़ाडीहा एवं पीएचसी हल्दीपोखर गयी. इस दौरान टीम को जहां तेतलापोड़ा मोबाईल चिकित्सा शिविर में खामिया मिली, वहीं पीएचसी हल्दीपोखर की व्यवस्था सराहनीय लगी.

टीम ने कर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. टीम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. एके लाल, पोटका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एम धावरिया, डीपीएम निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.

मोबाईल चिकित्सा शिविर का माइक्रोस्‍कोप खराब

कॉमन रिव्यू मिशन भारत सरकार की टीम मे सर्वप्रथम सुदुर जंगलवर्ती क्षेत्र तेंतलापोड़ा मोबाईल चिकित्सा शिविर को देखने पहुंची. यहां माईक्रोस्‍कोप मशीन को खराब पाया, जिसे सुधारने का निर्देश दिया. जांच टीम पहुंचने तक यहां 30 मरीजों का ईलाज हो चुका था. यहां से टीम खैरपाल मध्य विद्यालय पहुंची, जहां वीएफ कार्यक्रम के तहत बालक एवं बालिकाओं को दिये जाने वाले आयरन गोली के बारे में विस्तार से जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चे नियमित आयरन गोली का सेवन करें.

पीएचसी हल्दीपोखर मे प्रतिमाह 60 प्रसव, व्यवस्था को सराहा

केंद्रीय टीम दिन के साढ़े बारह बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हल्दीपोखर पहुंचे और एक घंटे तक लेवर रूम, पैथालोजी, दवा भंडार, मरीज वार्ड घूम-घूमकर स्थिति का मुआयना किया. यहां बताया गया कि पीएचसी में प्रतिमाह औसत 60 प्रसव होता है, प्रतिदिन 60-70 मरीजों की ओपीडी जांच कर दवाई दी जाती है, पैथलॉजी मे 25-30 मरीजों की जांच की जाती है.

टीम ने पीएचसी हल्दीपोखर की व्यवस्था, रखरखाव और साफ-सफाई को भी देखा, जिसकी सराहना की एवं और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगा. यहां चिकित्सा पदाधिकारी डा. सिंड्रेला बालमुचू ने कहा कि पीएचसी हल्दीपोखर में चिकित्सक एवं दवाई की कमी है, जिसे दूर किया जाये. इसपर टीम ने कहा कि पूरे राज्य में चिकित्सकों के कमी की समस्या सामने आयी है, जिसे दूर करने के लिए केंद्र सरकार को अवगत करायेंगे. इस दौरान फार्मासिस्ट अंबुज गोप, मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें