मुसाबनी : मुसाबनी थानांतर्गत पारुलिया गांव की 14 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की शाम 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गयी. उसका दाहीना हाथ बुरी तरह झुलस गया. उसे परिजन इलाज के लिए टीएमएच ले गये हैं. जानकारी के मुताबिक पारुलिया के सुखदेव गिरी की पुत्री छाया रानी गिरी अपनी चाची के साथ शाम में शौच के लिए गयी थी.
दोनों शौच से लौट रहे थे. इसी दौरान एक जंगली जानवर ने उन्हें दौड़ाया. इसी बीच छाया रानी गिरी ने एक डंडा से जानवर को भगाना चाहा. इसी दौरान डंडा 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया. इससे छाया रानी गिरी का दाहीना हाथ बुरी तरह झुलस गया. उसके पिता और परिवार वाले इलाज के लिए टीएमएच ले गये हैं.