बुरुडीह से बनकाटी की ओर ले जा रहे थे 16 पीस चौखट
Advertisement
साइकिल से साल लकड़ी ले जा रहे युवक को दबोचा
बुरुडीह से बनकाटी की ओर ले जा रहे थे 16 पीस चौखट आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी ने बताया वह लकड़ी खरीदकर रिश्तेदार के घर जा रहा था घाटशिला : घाटशिला के बुरुडीह जंगल से साल का चौखट साइकिल पर लादकर बनकाटी जा रहे चापड़ी निवासी सुबोध कर्मकार […]
आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आरोपी ने बताया वह लकड़ी खरीदकर रिश्तेदार के घर जा रहा था
घाटशिला : घाटशिला के बुरुडीह जंगल से साल का चौखट साइकिल पर लादकर बनकाटी जा रहे चापड़ी निवासी सुबोध कर्मकार को वन विभाग ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वन विभाग की टीम को देख अन्य आरोपी लालटू गोराई फरार हो गया. इस संबंध में वनरक्षी कृष्ण चंद्र सिंकू के बयान पर वन अधिनियम की धारा 41, 42 और 52 के तहत मामला दर्ज हुआ है. श्री सिंकू के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 5 बजे छापेमारी के लिए बुरुडीह की तरफ जा रहे थे. इस दौरान देखा कि दो लोग साइकिल पर लकड़ी ला रहे हैं. वन विभाग की टीम को देख सुबोध भागने लगा. उसे वन विभाग की टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
उसने वन विभाग को दिये बयान में बताया है कि लकड़ी गंधनिया हाट से खरीद कर लाया था. अपने रिश्तेदार को देने जा रहा था. उसने इसके पूर्व भी दो बार लकड़ी खरीद कर बेची है. दूसरी तरफ वन विभाग ने बताया कि लालटू गोराई वन विभाग को देख कर फरार हो गया. उसकी तलाश जारी है. वन विभाग ने बताया कि 16 पीस साल की लकड़ी से बनी चौखट लेकर आरोपी बनकाटी जा रहे थे. आरोपी सुबोध कर्मकार को पकड़ कर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकलेश चंद्र नारायण की अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement