21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से चोरी चावल व सरसों तेल एक पेड़ के नीचे से बरामद

पुलिस ने मामला दर्ज कर चावल व तेल जब्त किया गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से बीते 23 अक्तूबर की रात चोरी गया मध्याह्न भोजन का चार बोरा चावल (दो क्विंटल) और एक टीन सरसों तेल (16 किलो) बुधवार की सुबह स्कूल से दूर जड़घुटू गांव के पास सुनसान […]

पुलिस ने मामला दर्ज कर चावल व तेल जब्त किया

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से बीते 23 अक्तूबर की रात चोरी गया मध्याह्न भोजन का चार बोरा चावल (दो क्विंटल) और एक टीन सरसों तेल (16 किलो) बुधवार की सुबह स्कूल से दूर जड़घुटू गांव के पास सुनसान स्थान पर पेड़ के नीचे मिला. भोर में शौच के लिए निकली महिलाओं ने चावल व सरसों देख ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने मुखिया हुडिंग सोरेन को सूचित किया. पुलिस को सूचित कर सामान बरामद कर स्कूल लाये. प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका सुष्मिता दे दत्ता, मुखिया हुडिंग सोरेन, एसएमसी के अध्यक्ष अतुल सिंह बुधवार की दोपहर गालूडीह थाना पहुंचे.
चावल और तेल की बरामदगी की जानकारी पुलिस को दी. थाना में इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी पूरी जानकारी लेने के बाद कहा चोरी की घटना घटी थी. पहले प्राथमिकी दर्ज होगी. बरामद सामान को पुलिस ने जब्त कर स्कूल में ही सुरक्षित रखवा दिया. पुलिस ने कहा किसी शरारती तत्व का काम है. पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन के चावल और तेल की बरामदगी की सूचना बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान को दी है.
अलग हुए पति-पत्नी को समाज ने मिलाया, संबंध मजबूती पर बल
सामाजिक ताने-बाने और टूटते रिश्ते पर हुआ चिंतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें