बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में कई जगहों पर नकली शराब बनायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार मवेशियों को दिये जाने वाले एक खास इंजेक्शन के प्रयोग से नकली विदेशी शराब बनायी जा रही है. जानकारी के अनुसार यह इंजेक्शन जानलेवा है. इससे क्षेत्र में कभी भी बड़ी शराबकांड हो सकती है. जन संवाद केंद्र में शिकायत और विशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है. पिछले कुछ दिनों से आबकारी विभाग व प्रशासन लगातार छापामारी अभियान चला रहा है. अब तक पश्चिम बंगाल सीमा से सटे कई जगहों पर बंगाल मेड शराब बरामद हुई है. कई लोगों पर मामर्ला दज हुआ है.
Advertisement
मवेशियों के इंजेक्शन से बनायी जा रही शराब
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में कई जगहों पर नकली शराब बनायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार मवेशियों को दिये जाने वाले एक खास इंजेक्शन के प्रयोग से नकली विदेशी शराब बनायी जा रही है. जानकारी के अनुसार यह इंजेक्शन जानलेवा है. इससे क्षेत्र में कभी भी बड़ी शराबकांड हो सकती है. जन संवाद केंद्र […]
बहरागोड़ा मुख्य बाजार क्षेत्र, मानुषमुरिया, जगन्नाथपुर, खंडामौदा, दारीशोल समेत अन्य कई जगहों पर कई पान दुकानों और स्टेशनरी दुकानों में नकली शराब की बिक्री हो रही है. एक बोतल असली विदेशी शराब से इंजेक्शन के प्रयोग कर 10 बोतल नकली शराब बनायी जाती है. एनएच के किनारे स्थित कई प्रमुख लाइन होटलों में नकली शराब की बिक्री होने लगी है.
विशेष शाखा ने उपायुक्त व एसएसपी को दी गयी रिपोर्ट में करीब 12 लोगों के इस अवैध धंधे में लिप्त होने की जानकारी दी है. इनमें से कई के घरों व दुकानों में अवैध शराब बरामद हुई और मामला दर्ज किया गया.
सूत्रों के मुताबिक बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे से लिप्त दो गिरोह के प्रमुख व्यक्ति ने एक दूसरे के खिलाफ जन संवाद केंद्र में शिकायत की. इसके बाद से प्रशासन के कान खड़े हो गये. ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. इसके हड़कंप मच गया. कई लाइन होटलों में नकली शराब की बिक्री बंद हो गयी है. खबरों के मुताबिक अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने खास रणनीति बनायी है.
एक इंजेक्शन से एक बोतल असली शराब से 10 बोतल नकली शराब बन रही
सरकारी सूत्रों ने जतायी है जहरीली शराब कांड होने की आशंका
जन संवाद केंद्र में शिकायत के बाद प्रशासन हुआ सतर्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement