गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के मंदा गांव में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से गांव निवासी संतोष बेरा का घर जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
श्री बेरा ने बताया कि आग लगने से घर में रखे 30 हजार नगद, 10 क्विंटल धान, तीन क्विंटल चावल, घर में रखे कपड़े, वर्तन समेत लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है.