नरवा/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटीन फुटबॉल मैदान में झामुमो पोटका प्रखंड द्वारा आंदोलनकारी नेता लुगु मुर्मू की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पोटका के जिला परिषद सदस्य सह झारखंड युवा मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष संजीव सरदार ने अागामी पुण्यतिथि के पूर्व उनके समाधि स्थल पर मूर्ति देने की घोषणा की.
बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राम दास सोरेन ने स्व लुगु मुर्मू के आंदोलनकारी जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वे मजदूर, विस्थापित तथा दबे कुचले लोगों की आवाज थे. उन्होंने उनके जुझारू पन को लोगों के साथ साझा किया. कार्यकर्ताओं को उनके अादर्श पर चलकर किसी भी आंदोलन को सफल करने की बात कही.
मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, जिला सचिव लाल्टू महतो, संजीव सरदार, रोड़ेया सोरेन, गणेश सरदार, शंकर चंद्र हेंब्रम, विद्या सागर दास, बहादूर किस्कू, जिप सदस्य बाघराय मार्डी, रमेश सोरेन, भारत सरदार, बापी नमाता, सिंधु किस्कू, हरीपदो महतो तथा सुधीर सोरेन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुखिया भागीरथी हांसदा ने किया.