नौकरी की मांग पर विस्थापितों का धरना जारी
Advertisement
केंदाडीह खदान में तीसरे दिन भी उत्पादन रहा ठप
नौकरी की मांग पर विस्थापितों का धरना जारी दोपहर में हुई बैठक में नहीं बन सकी सहमति प्रबंधन कुछ दिनों की मोहलत मांग रहा था मुसाबनी : केंदाडीह खदान के मुख्य गेट पर रोजगार व मुआवजा की मांग पर विस्थापितों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा. अपनी मांगों के समर्थन में विस्थापितों ने गुरुवार […]
दोपहर में हुई बैठक में नहीं बन सकी सहमति
प्रबंधन कुछ दिनों की मोहलत मांग रहा था
मुसाबनी : केंदाडीह खदान के मुख्य गेट पर रोजगार व मुआवजा की मांग पर विस्थापितों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा. अपनी मांगों के समर्थन में विस्थापितों ने गुरुवार को भी किसी कर्मचारियों को खदान परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया. केंदाडीह खदान में लगातार तीसरे दिन पानी निकासी समेत अन्य कार्य प्रभावित रहे.
गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे विस्थापितों के साथ एचसीएल प्रबंधन, एमएमपीएल प्रबंधन व माइंस कोर कमेटी के बीच वार्ता हुई. करीब एक घंटा चली वार्ता में गतिरोध का समाधान नहीं हुआ. विस्थापित रोजगार देने की मांग पर अड़े थे. वहीं प्रबंधन कुछ दिनों में मांग पूरा करने के लिए मोहलत चाहता था. वार्ता में सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक देर शाम तक विस्थापितों का धरना जारी है.
वार्ता में एचसीएल की ओर से माइंस मैनेजर संपत कुमार, विमल कुमार, मुख्य प्रबंधक (एचआर) विजय कुमार, ठेका कंपनी एमएमपीएल के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव सोम, माइंस मैनेजर टीएस महापात्र, एचआर राम सागर सिंह तथा माइंस कोर कमेटी की अध्यक्ष सह मुखिया दुलारी सोरेन एवं विस्थापितों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement