बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत मुढ़ाकाटी और बांसदा के बीच मंगलवार की रात एनएच 33 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया. घटना में ईंटामुढ़ा गांव निवासी चालक शिवा मुंडा (22) की टैक्टर के नीचे दब गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
एनएच 33 : ट्रैक्टर पलटा, दबने से चालक की मौत
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत मुढ़ाकाटी और बांसदा के बीच मंगलवार की रात एनएच 33 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया. घटना में ईंटामुढ़ा गांव निवासी चालक शिवा मुंडा (22) की टैक्टर के नीचे दब गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक चालक शिवा मुंडा उर्फ टिकरा ट्रैक्टर पर बालू लाद कर चाकुलिया […]
जानकारी के मुताबिक चालक शिवा मुंडा उर्फ टिकरा ट्रैक्टर पर बालू लाद कर चाकुलिया गया था. चाकुलिया से बालू अनलोडिंग के बाद वापस लौट रहा था. वह ट्रैक्टर लेकर केरुकोचा की तरफ से आ रहा था. मुढ़ाकाटी जंगल के पास बन रहे फोर लेन की मिट्टी पर ट्रैक्टर चढ़ गया. यह अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर के पीछे-पीछे आ रहे दो युवकों ने ट्रैक्टर के नीचे से चालक को निकाला. इसकी सूचना गश्ती दल को दी.
उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. केंद्र की चिकित्सका डॉ सावित्री रानी ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं होने की जानकारी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर बहरागोड़ा बाजार के एक व्यक्ति का है. शिवा ट्रैक्टर चला कर परिवार चलाता था. उसकी पत्नी व बच्चा है. घटना की सूचना पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, असित मिश्रा, जीत वाहन राउत, पप्पू राउत, अरुण बारीक सीएचसी पहुंचे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement