17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदास ने धर्मपुथी में संताली रूढ़ीवादी परंपरा का वर्णन किया

धालभूमगढ़ में रामदास टुडू की 178 वीं जयंती मनी धालभूमगढ़ : रामदास टुडू रास्का क्लब कारुवाकाटा ने सोमवार को कारुवाकाटा में धर्मगुरु रामदास टुडू की 173वीं जयंती मनायी. पुजारी गोपीनाथ टुडू ने पारंपरिक ढंग से पूजा की. विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि धर्म गुरु रामदास टुडू ने खेरवाल वंश, धर्म पुंथी पुस्तक में संथाली […]

धालभूमगढ़ में रामदास टुडू की 178 वीं जयंती मनी

धालभूमगढ़ : रामदास टुडू रास्का क्लब कारुवाकाटा ने सोमवार को कारुवाकाटा में धर्मगुरु रामदास टुडू की 173वीं जयंती मनायी. पुजारी गोपीनाथ टुडू ने पारंपरिक ढंग से पूजा की. विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि धर्म गुरु रामदास टुडू ने खेरवाल वंश, धर्म पुंथी पुस्तक में संथाली रूढ़ीवादी परंपरा का वर्णन किया है. संथाल समाज का यह वेद है. बांग्ला भाषा में लिखी इस पुस्तक के लिए श्री टुडू को पीएचडी की उपाधि कोलकाता विश्वविद्यालय ने दी थी. जयंती समारोह को पूर्व विधायक सूरज सिंह बेसरा,
राम चंद्र मुर्मू, आरती सामद, देवयानी मुर्मू, डॉ भगान हेंब्रम, गौर चंद्र हेंब्रम ने संबोधित किया. अतिथियों ने रामदास टुडू के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया. इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समारोह को सुचारू रूप से चलाने में ग्राम प्रधान सीता राम टुडू राहुल टुडू, श्रीमात मार्डी, चैतन हेंब्रम, छोटराय टुडू, विक्रम बेसरा, ठाकुर दास टुडू ने अहम भूमिका अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें