चाकुलिया : चाकुलिया के जिस धार्मिक स्थल पर 27 अगस्त की रात तोड़फोड़ की गयी, वहां शाम होते ही नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. यहां प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र है.
घाटशिला के एसडीपीओ आरके दूबे समेत अन्य पदाधिकारियों से कहा कि शाम होते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. लोगों ने श्री दूबे को एक कोने में पड़ी शराब की खाली बोतलें भी दिखायी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करे. ऐसे नशेड़ी और असामाजिक तत्व गलत हरकत करते हैं.