घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के अवार्ड सेरेमनी के द्वितीय सत्र का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शनिवार शाम आयोजित इस समारोह में विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने समेत अन्य क्रियाकलापों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
श्री लाल ने समारोह का उदघाटन करने के बाद स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. पुरस्कार वितरण के बाद बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने बांसुरी की तान छेड़ी और समारोह में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. पंडित जोशी का तबला पर साथ कोलकाता से आये पंडित विश्वजीत पाल ने दिया.
इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. छात्राओं ने छात्रा स्नेहा मजूमदार के नेतृत्व में भरत नाट्यम और कथक नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह का संचालन सिमरन कौर और श्रेया मजूमदार ने किया. स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार मल्लिक ने दिया. इस मौके पर 59 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मेडल पहना कर तथा प्रमाण देकर पुरस्कृत किया. प्लस टू की अंशिका अग्रवाल और स्नेहा अग्रवाल को एकाउंटेंसी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेरिट अवार्ड दिया है. दोनों छात्राओं के अभिभावकों ने उनका पुरस्कार अतिथियों से ग्रहण किया. इस मौके पर प्रो मित्रेश्वर, इंदल पासवान, राम प्रवेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राकेश शर्मा, एनके राय, शिव कुमार देवड़ा, राम गोपाल चोमाल, एसके दत्ता, अनिता सिंह, अनिता सिंह, सौमिता सनातनी समेत अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.