चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम के एजीएम सह एमओ उमेश यादव गोदाम से नदारद रहते हैं. उनकी बजाय नाइट गार्ड अवधेश कुमार लाल व बनमाली पातर गोदाम संचालित करता है. दोनों डीलरों के बीच चावल का वितरण करते हैं. बनमाली पातर विभाग का कर्मचारी नहीं है. शुक्रवार को दोनों ने डीलरों के बीच चावल वितरण किया.
Advertisement
एमओ नदारद, नाइट गार्ड वितरण करता है चावल
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम के एजीएम सह एमओ उमेश यादव गोदाम से नदारद रहते हैं. उनकी बजाय नाइट गार्ड अवधेश कुमार लाल व बनमाली पातर गोदाम संचालित करता है. दोनों डीलरों के बीच चावल का वितरण करते हैं. बनमाली पातर विभाग का कर्मचारी नहीं है. शुक्रवार को दोनों ने डीलरों के […]
चावल वितरण कर रहे अवधेश कुमार लाल ने कहा कि वह एजीएम का सहायक है. एजीएम सह एमओ बैठक में गये हैं. उन्होंने बताया कि एजीएम ने उन्हें मौखिक रूप से चावल वितरण करने का आदेश दिया है. बनमाली पातर के संबंध में श्री लाल ने कहा कि वह एमजीएम का सहयोगी है. एजीएम उमेश यादव ने दूरभाष पर कहा कि में विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए मुटूरखाम आया हूं. अवधेश कुमार लाल चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है. मैंने उसे चावल वितरण करने का लिखित आदेश दिया है.
वहीं बनमाली पातर के संबंध में कहा कि वह उनका सहयोगी है. इस मसले पर एसओआर विंदेश्वरी तत्मा ने दूरभाष पर कहा कि अवधेश कुमार लाल विभाग की कर्मी है. उसकी उपस्थिति उचित है. बनमाली पातर द्वारा चावल का वितरण करना गलत है. वह विभाग का कर्मी नहीं है. आगामी बुधवार को मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement