कॉलेज में साफ-सफाई व दरवाजा-खिड़की का चल रहा काम
Advertisement
नैक टीम के निरीक्षण को लेकर घाटशिला कॉलेज का रंगरोगन शुरू
कॉलेज में साफ-सफाई व दरवाजा-खिड़की का चल रहा काम घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में शुक्रवार से सफाई का काम शुरू किया गया. कॉलेज परिसर के भवनों की दीवारों की सफाई में मजदूर जुटे हैं. जानकारी हो कि कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए नैक की टीम सितंबर के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में आयेगी. […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में शुक्रवार से सफाई का काम शुरू किया गया. कॉलेज परिसर के भवनों की दीवारों की सफाई में मजदूर जुटे हैं. जानकारी हो कि कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए नैक की टीम सितंबर के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में आयेगी. कॉलेज की दीवारों की रंगाई-पुताई वर्षों से नहीं हुई है. इसके कारण भवनों की दीवारों पर काई जम गयी है. जिन भवनों की खिड़की व दरवाजे टूट गये हैं. उन्हें दुरुस्त किया जायेगा. कॉलेज के प्रभारी प्रोफेसर इंचार्ज प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार से भवनों की दीवारों की काई छुड़ाने का काम हो रहा है. सितंबर के पूर्व युद्ध स्तर पर काम किया जायेगा, ताकि नैक की टीम कॉलेज को बेहतर ग्रेड दे. ताकि कॉलेज के शिक्षकों का वेतन बंद नहीं हो. कॉलेज को ग्रांट मिलता रहा.
केयू ने कॉलेज की व्यवस्था सुधारने के लिए दिये 20 लाख रुपये: उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने कॉलेज को लगभग 20 लाख रुपये दिया है. उक्त राशि से कॉलेज के भवनों की रंगाई-पुताई के साथ कई काम किये जायेंगे. काम करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया होगी. दूसरी तरफ कॉलेज के शिक्षक दस्तावेजों को अप टू डेट करने में जुटे हैं. प्रो सिंह ने शिक्षकों से अपील कि नैक टीम आने से पूर्व शिक्षक अपने-अपने विभागों के दस्तावेजों को अप टू डेट कर लें, ताकि नैक टीम कोई भी दस्तावेज मांगे, तो उसे तुरंत उपलब्ध कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement