घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक और पीजी पार्ट वन में नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण कॉलेज स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा के पास छात्र-छात्राओं की लंबी कतार लगी रही. बैंक शाखा में दो कर्मचारी कार्यरत थे. इसके कारण विद्यार्थियों की लाइन सीढ़ी तक पहुंच गयी थी. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बैंक में कर्मचारियों की कमी से विद्यार्थियों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा.
कॉलेज के कर्मचारियों ने कॉलेज के प्रभारी प्रोफेसर इंचार्ज प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह से इसकी शिकायत की. उन्होंने बैंक को फोन किया कि कर्मचारी की संख्या कम होने के कारण विद्यार्थियों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है.