घाटशिला : कोलकाता के ताम्र भवन में गुरुवार को एनजेसीसी की बैठक हुई. इसमें एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक शामिल हुए. बैठक में निर्णय हुआ कि आइसीसी के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 19 अगस्त 2017 के छह माह के एरियर का भुगतान होगा. ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में 1 नवंबर 2012 से 30 अप्रैल 2013 के एरियर का भुगतान होगा. विदित हो कि पिछली बार एनजेसीसी की बैठक में एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने आइसीसी के कर्मियों को एनजेसीसी की बैठक में एरियर के मसले पर विचार नहीं किया तो मान्यता प्राप्त यूनियनों ने 26 और 27 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर दी थी.
हड़ताल की घोषणा के बाद सीएलसी ने यूनियन से पहल की. हड़ताल वापस लेकर एचसीएल के निदेशक के साथ दोबारा बैठक करने की अपील की थी. इसके बाद ही अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने दोबारा एनजेसीसी की बैठक 27 जुलाई को कोलकाता ताम्र भवन में बुलायी थी. इसी बैठक में एरियर के मसले पर निर्णय लेने की बात हुई. गुरुवार को हुई बैठक के बाद जानकारी मिली की एनजेसीसी की बैठक में एचसीएल/आइसीसी की चारों यूनिटों के श्रमिकों को छह माह के एरियर का भुगतान अगस्त माह कर दिया जायेगा. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी एरियर का लाभ अगस्त माह में मिलेगा. बैठक में विभिन्न यूनिटों की यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे.