गालूडीह : 36 करोड़ की लागत से बन रही गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क बड़बिल गांव के पास लगातार वर्षा में बह गयी. बड़बिल के पास बनायी गयी पुलिया के पास सड़क का कुछ हिस्सा पानी के बहाव में बह गया. ग्रामीणों ने आज इसकी शिकायत की. सूचना पाकर सड़क निर्माण करने वाली एसकेएम नामक ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज केके सिंह, क्वालिटी कंट्रोल इंचार्ज आरके कर्ण, जेई राजेश मिश्रा अपने कर्मियो के साथ बड़बिल पहुंचे और बह चुकी सड़क को देखा.
ठेका कंपनी ने पोकलेन मंगाकर जहां तक सड़क बही थी उसकी कटिंग करायी.
उन्होंने कहा बारिश रुकते ही इसकी मरम्मत कि जायेगी. ठेका कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है. बड़बिल पुलिया के पास आठ मीटर चौड़ाई कर दी गयी है. तेज वर्षा के कारण ही सड़क का जो बाहरी हिस्सा था वह उखड़ कर बह गया. सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है. शिकायत नहीं आयेगी.
जानकारी हो कि गालूडीह से नरसिंहपुर तक 15 किमी कालीकरण सड़क 36 करोड़ की लागत से एसकेएम ठेका कंपनी बना रही है. अभी काम पूरा नहीं है. सड़क बनने के साथ पहली वर्षा में ही इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी विभागीय जांच होनी चाहिए.