14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग सेवन से युवक की हालत बिगड़ी, महिलाएं पहुंचीं थाने

ड्रग्स की जद में बहरागोड़ा, गांव के युवक हो रहे शिकार मोहनपुर का रहने वाला है मंगलू राणाइलाज के लिए परिजन बारीपादा ले गये, चिकित्सक ने कहा-बड़े अस्पताल में ले जायें स्थानीय एक दबंग युवक समेत कई पर ड्रग्स बेचने का आरोप, महिलाएं थाने पहुंची ओड़िशा के बारीपादा से लाये जाते हैं ड्रग्स बहरागोड़ा : […]

ड्रग्स की जद में बहरागोड़ा, गांव के युवक हो रहे शिकार

मोहनपुर का रहने वाला है मंगलू राणाइलाज के लिए परिजन बारीपादा ले गये, चिकित्सक ने कहा-बड़े अस्पताल में ले जायें
स्थानीय एक दबंग युवक समेत कई पर ड्रग्स बेचने का आरोप, महिलाएं थाने पहुंची
ओड़िशा के बारीपादा से लाये जाते हैं ड्रग्स
बहरागोड़ा : ड्रग्स सेवन के आदी मोहनपुर के मंगलु राना (20) नामक मजदूर की तबीयत शनिवार को इस कदर बिगड़ी कि उसे इलाज के लिए बारीपदा ले जाना पड़ा. वहां के चिकित्सक ने कहा कि किसी बड़े अस्पताल में ले जायें. उसे घर लाया गया. स्थिति यह है कि ड्रग्स नहीं मिलने के कारण वह बोल नहीं पा रहा है. जिंदा लाश जैसा बिस्तर पर पड़ा है. इससे आक्रोशित महिलाएं ड्रग्स विक्रेता की शिकायत करने थाने पहुंच गयीं. महिलाओं ने कहा कि स्थानीय युवकों का एक रैकेट ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा है. महिलाओं के मुताबिक यहां के कई युवक ड्रग्स सेवन के आदी बन चुके हैं.
ड्रग्स लेता था मंगलु राना : मां
पीड़ित युवक की विधवा मां कानन राना ने कहा कि उसका पुत्र ड्रग्स का सेवन करता था. उसने एक दबंग स्थानीय युवक का नाम लिया और कहा कि वही ड्रग्स बेचता है. यहां के अनेक युवक ड्रग्स सेवन के आदी हो गये हैं. राणा ने कहा कि उसके पुत्र को ड्रग्स नहीं मिला है. इससे उसकी हालत बिगड़ गयी है. गरीबी के कारण वह उसका इलाज नहीं करा पा रही है.
कई महिलाएं थाने पहुंचीं
मंगलु राना की ऐसी हालत देख चिंतित महिलाएं थाने पहुंचीं. महिलाओं ने एसआइ संतोष कुमार से कहा कि गांव के युवक ड्रग्स सेवन के आदी हो रहे हैं. मोहनपुर की गीता राना, गोरी राना, सुनीता राना, सुकांती नायक, सुबन राउत, मैना राना, गीता राउत, उषा महाकुड़ आदि ने चिंता जाहिर की.
तीन स्थानीय युवक बेचते हैं ड्रग्स
महिलाओं ने ड्रग्स बेचने वाले एक युवक का नाम लेते हुए एसआइ से कहा कि तीन युवक ड्रग्स बेचते हैं. इन तीनों युवकों के कारण यहां के युवक ड्रग्स सेवन के आदी हो रहे हैं और अपनी जिंदगी बरबाद कर रहे हैं. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करे. एसआइ श्री कुमार ने महिलाओं से कहा कि वे लिखित शिकायत करें. पुलिस कार्रवाई करेगी. ड्रग्स सेवन के प्रमुख अड्डे: यहां पर ड्रग्स सेवन के कई अड्डे हैं. जहां शाम होते ही युवकों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. बताते हैं कि एनएच 33 किनारे स्थित सरकारी डाक बंगला, एनएच छह के किनारे स्थित सरकारी फॉर्म हाउस, फायर बिग्रेड के पीछे का मैदान, अंतर प्रांतीय बस पड़ाव के पीछे अक्सर शाम होते ही ड्रग्स लेने के लिए युवा जुटते हैं.
डेंड्राइट का सेवन करते हैं बच्चे
बताते हैं कि बहरागोड़ा में ड्रग्स की आपूर्ति धड़ल्ले से हो रही है. गिरोह द्वारा ओड़िशा से ड्रग्स लाया जाता है. खबर है कि यहां के अनेक बच्चे डेंटराइट के आदी भी हो गये हैं. एनएच के किनारे झाड़ियों के बीच बच्चों को डेंडराइट का सेवन करते सहज ही देखा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रखंड में ड्रग्स बेचने वाले गिरोह के सदस्य चारों ओर फैले हुए हैं. कई ठिकानों पर ड्रग्स बेचा जाता है. इस दिशा में अगर कार्रवाई हुई तो एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें